चल दिया
दिल तेरे पीछे पीछे
देखता, मैं रह गया
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ
जो अनकहा सा रह गया.
मैं जो कभी कह ना सका
आज कहता हूँ पहली दफा
दिल में हो तूम
आँखों में तुम
पहली नजर से ही यारा.
दिल में हो तुम, आँखों में तुम
पहली नजर से ही यारा
ये इश्क की है साजिशें
लो आ मिले हम दोबारा.
दिल में हो तूम, आँखों में तुम
पहली नजर से ही यारा
पहली नजर से ही यारा.
सरफिरा सा मैं मुसाफिर
पांव कहीं ठहरे ना मेरे
फिर मेरी आवारगी को
आने लगे खाब तेरे.
हो. सरफिरा सा मैं मुसाफिर
पांव कहीं ठहरे ना मेरे
फिर मेरी आवारगी को
आने लगे खाब तेरे
ये प्यार भी क्या कैद है
कोई होना ना चाहे रिहा.
दिल में हो तुम, आँखों में तुम
पहली नजर से ही यारा
ओ. ये इश्क की है साजिशें
लो आ मिले हम दोबारा.
तेरे बिन ये सारे मौसम
बेरंग थे बे मजा थे
शामिल नहीं थी तू जिनमें
वो सारे पल बे वजह थे.
वो जिन्दगी है ही नहीं
जो मैं तेरे बिना जी लिया
दिल में हो तूम, आँखों में तुम
पहली नजर से ही यारा
पहली नजर से ही यारा..
स्वर - अरमान मलिक
गीत - मनोज मुन्ताशिर,
फारूक कासेर
संगीत - बप्पी लहिरी,
रोचक कोहली
चित्रपट - चिट इंडिया
No comments:
Post a Comment